Bihar road construction department Junior engineer missing had left home wearing half pants बिहार पथ निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर गायब, हाफ पैंट पहनकर निकले थे घर से, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar road construction department Junior engineer missing had left home wearing half pants

बिहार पथ निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर गायब, हाफ पैंट पहनकर निकले थे घर से

बिहार के नवादा में आरडीसी (पथ निर्माण विभाग) के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) के गायब होने से हड़कंप मच गया है। जेई निर्मल कुमार बुधवार शाम हाफ पैंट पहनकर घर के बाहर निकले थे, तब से लापता हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवादाThu, 15 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पथ निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर गायब, हाफ पैंट पहनकर निकले थे घर से

बिहार पथ निर्माण विभाग के एक कनीय अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर (जेई) लापता हो गए हैं। वे नवादा स्थित अपने घर से 14 मई, बुधवार की शाम को गंजी (बनियान) और हाफ पैंट पहनकर निकले थे, उसके बाद से गायब हैं। लापता जेई का नाम निर्मल कुमार है। जेई के गायब होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, परिजन चिंतित हैं। उनका मोबाइल फोन घर पर ही है।

परिजन के अनुसार बुधवार शाम करीब 6:10 बजे जेई निर्मल कुमार हरे रंग का हाफ पैंट और सफेद रंग की गंजी पहनकर नवादा के न्यू एरिया यमुना पथ स्थित अपने आवास से बाहर निकले थे। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। परिजन एवं आसपास के लोगों ने रात भर उनकी खोजबीन की। मगर कोई सुराग नहीं लग पाया।

मोबाइल फोन घर पर ही रहने की वजह से जेई से कोई संपर्क नहीं हो पाया। जेई निर्मल कुमार मूलत: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के पंडारक गांव के शशांक तिवारी के पुत्र हैं। 45 वर्षीय जेई वर्तमान में नवादा में पथ निर्माण विभाग (आरडीसी) के कार्यालय में पदस्थापित हैं। वे नवादा के अपने न्यू एरिया यमुना पथ में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें:करोड़पति बनने के लिए ट्रेन के पुर्जे कबाड़ के भाव बेच दिए, इंजीनियर सस्पेंड

प्राथमिकी के बाद पुलिस अलर्ट

15 मई की सुबह जेई की पत्नी द्वारा इस मामले में नवादा के नगर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राथमिकी के बाद पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस की एक टीम तकनीकी संसाधनों की मदद से जेई का सुराग लगाने में जुटी है। जेई के आने-जाने के संभावित मार्गों पर लगी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।

डिप्रेशन में थे जूनियर इंजीनियर

पुलिस के मुताबिक जेई मानसिक रूप से कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। बहरहाल, पुलिस सभी जेई का पता लगाने के लिए सभी तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर रही है। पुलिस ने लोगों से जेई के बारे में किसी भी प्रकार का सुराग मिलने पर नगर थाना के मोबाइल नंबर: 9431822274 पर सूचना देने की अपील की है।