पात्र किसानों को दिया जाए किसान सम्मान निधि का लाभ: जिलाधिकारी
किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की प्राथमिकता व महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए जिले में शत-प्रतिशत पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा

रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में शत-प्रतिशत पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को जिला सभागार में किसान सम्मान निधि की समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए। कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी पात्र किसानों का सत्यापन, ई-केवाईसी एवं बैंक खातों को आधार लिंक कराया जाएा। उन्होंने कहा सत्यापन के दौरान जो किसान आयकर दायरे में, भूमि बेचने व अन्य कारण से अपात्र हो गए हैं, उसकी सूची मुख्य कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराएं। ताकि उनके नाम हटवाने के लिए भारत सरकार को भेजे जा सकें। वहीं मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने बताया कि जनपद में 81520 पात्र किसानों में से 80751 किसानों का ई-केवाईसी कर दिया गया है।
769 किसानों का ई-केवाईसी कराना है। इसे एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। बताया कि 3424 पात्र किसानों की सूची बैंक खाता आधार सीडिंग के लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक के माध्यम से जनपद में स्थित समस्त बैंकों को भेजी गई है। यहां सीडीओ मनीष कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, सहायक लीड बैंक अधिकारी शिखा नौटियाल, जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार सहित बैंक प्रबंधक मौजूद थे। साथ ही उप जिलाधिकारी व तहसीलदार वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।