पानी टंकी में चोरी, बरामद हुआ कुछ सामान
भुरकुंडा में पीएचइडी विभाग के पानी टंकी परिसर में चोरी की घटना हुई। चोरों ने दो स्वीच वॉल्ब सहित कई सामान चुरा लिया। मुखिया फूलमती देवी ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कबाड़ की दुकान के संचालकों के...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा हुरूमगढ़ा स्थित पीएचइडी विभाग के पानी टंकी परिसर में बुधवार रात्रि चोरी की घटना हुई। चोरों ने पानी टंकी परिसर में मौजूद दो स्वीच वॉल्ब सहित कई सामान चुरा लिया। इसकी सूचना मिलने पर विभाग के साथ-साथ जलापर्ति की व्यवस्था देखने वाली समिति एक्टिव हो गई और पास मौजूद कबाड़ की दुकान से कुछ सामान बरामद कर लिया। इस संदर्भ में भुरकुंडा पंचायत की मुखिया फूलमती देवी ने भुरकुंडा थाना में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि कबाड़ की दुकान चलाने वाले सामान बेचने वालों का नाम सरदार भुईयां और अंकित बताया है। इधर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में छापामारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।