स्टाइलिश लुक और गोल एमोलेड डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, कलाई से कर पाएंगे फोटोग्राफी
URBAN ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर URBAN Genesis को लॉन्च किया है। इसमें 1.45 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो गोल शेप में है। इसमें स्टेनलेस स्टील ब्लॉक स्ट्रैप के साथ एक फुल-मेटल बॉडी है। कितनी है कीमत और क्या है खास, डिटेल में जानिए
स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देसी ब्रांड अर्बन की नई वॉच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। URBAN ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर URBAN Genesis को लॉन्च कर अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो डेली यूज के लिए स्टाइलिश और फीचर रिच वॉच तलाश रहे हैं। मजबूत स्टेनलेस-स्टील बिल्ड, ऑलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग के साथ यह एक ऑल इन वन वियरेबल है, जो लाइफस्टाइल और फिटनेस दोनों जरूरतों के लिए परफेक्ट है। स्मार्टफोन की तरह ही, इसमें डायनामिक आइलैंड पर नोटिफिकेशन दिखाई देता है।

इतनी है कीमत
यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 3,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी की साइट और अमेजन पर यह 4,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड दिखाई दे रहे हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं URBAN Genesis की खासियत
वॉच में 1.45 इंच का ऑलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले
कंपनी का कहना है कि अर्बन जेनेसिस में ऑलवेट ऑन फंक्शनैलिटी के साथ 1.45 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो गोल शेप में है। इसमें स्टेनलेस स्टील ब्लॉक स्ट्रैप के साथ एक फुल-मेटल बॉडी है। एडवांस्ड ब्लूटूथ तकनीक के साथ, यह वॉच आसानी से फोन के साथ सिंक हो जाती है। उपयोगकर्ता इन-बिल्ट माइक और स्पीकर का उपयोग करके सीधे अपनी कलाई से कॉल अटेंड कर सकता है, ऐप नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकता है और सीधे अपने कलाई से ही फोन के कैमरे और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकता है। एक साथ अलग-अलग कामों को करने के लिए इसमें स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी मिलता है।
वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
वॉच को स्टाइल, फिटनेस और डेली प्रॉडक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि वॉच में रियल टाइम हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इंडस्ट्री के सबसे एडवांस क्वाड एआई सेंसर शामिल हैं, जो हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन, बीपी, स्लीप पैटर्न और तनाव के लेवल को सटीकता के साथ ट्रैक कर सकते हैं। इसमें कई स्पोर्ट्स मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें डेडिकेटेड ब्रीद मोड भी है। वॉच को डेली यूज के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें दो फिजिकल बटन दी गई हैं। बोर हो रहे हैं, तो इसमें गेम्स भी मिलते हैं। यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।