सेगमेंट के बेस्ट Portrait कैमरा, अंडर वाटर फोटोग्राफी के साथ आया Vivo का गजब फोन, FREE Earbuds भी Vivo Segment Best Portrait camera under water photography vivo V50 Elite Edition launched get free earbuds check price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Segment Best Portrait camera under water photography vivo V50 Elite Edition launched get free earbuds check price

सेगमेंट के बेस्ट Portrait कैमरा, अंडर वाटर फोटोग्राफी के साथ आया Vivo का गजब फोन, FREE Earbuds भी

वीवो ने भारत में vivo V50 Elite Edition फोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन और हाई-एंड फीचर्स के साथ आता है। साथ ही फोन में इन-बॉक्स TWS ईयरबड्स फ्री मिल रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on

vivo V50 Elite Edition Launched: वीवो ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए vivo V50 की सफलता के बाद अब इसका नया और प्रीमियम वेरिएंट vivo V50 Elite Edition पेश किया है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इन-बॉक्स TWS (True Wireless Stereo) ईयरबड्स के साथ आया है, जिससे यूजर्स को बॉक्स खोलते ही एक इमर्सिव ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिल सके।

सेगमेंट के बेस्ट Portrait कैमरा, अंडर वाटर फोटोग्राफी के साथ आया Vivo का गजब फोन, FREE Earbuds भी

vivo V50 Elite Edition को सिर्फ 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ केवल Rose Red कलर में पेश किया गया। इसके साथ ही, बॉक्स में vivo TWS 3e (Dark Indigo कलर) भी शामिल है।

Vivo V50 Elite Edition की कीमत और उपलब्धता

वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में 41,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 15 मई से Flipkart, Amazon और सभी रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13s के आने से पहले बिना किसी शर्त 4000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus 13

Vivo V50 Elite Edition के लॉन्च ऑफर्स

ऑनलाइन ऑफर: HDFC, SBI और Axis Bank कार्ड्स पर 3000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक कैशबैक, 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI है।

ऑफलाइन ऑफर: चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स पर ₹3000 तक का इंस्टेंट कैशबैक (SBI, Kotak, AMEX, HSBC, आदि), 10 महीने तक ज़ीरो डाउन पेमेंट, vivo V-Upgrade प्रोग्राम के तहत 3000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस है।

Vivo V50 Elite Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

vivo V50 Elite Edition में एक बड़ी 6000mAh बैटरी है जो 90W FlashCharge के सपोर्ट के साथ है। फोन में Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें सेगमेंट का बेस्ट पोर्ट्रेट कैमरा है फोन में 50MP ZEISS All-Main Camera Setup दिया गया है जिसमें OIS, Ultra-Wide और Group Selfie कैमरा शामिल हैं।

Loading Suggestions...

Elite Edition में ZEISS के Multifocal Portraits (23mm, 35mm, 50mm), 7 ZEISS पोर्ट्रेट स्टाइल्स और इंडिया-एक्सक्लूसिव Wedding Style Portrait Studio दिए गए हैं जो हर पल को सिनेमैटिक बना देते हैं। इसके अलावा, vivo का AI 3D Studio Lighting 2.0 सेल्फी को भी क्लियर और खूबसूरत बनाता है।

vivo V50 Elite Edition फोन Diamond Shield Glass, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और गिरने से सुरक्षित है। साथ ही इस फोन को अंडरवॉटर फोटोग्राफी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पावर देता है और कंपनी 3 साल के OS अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी सपोर्ट का वादा करती है।

vivo V50 Elite Edition में कई AI-बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जैसे Circle to Search, AI Screen Translation & Live Call Translation, AI Transcript Assist, AI SuperLink, AI Eraser 2.0 है।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में पाएं Unlimited कॉलिंग और डेटा! देखें Vi के सबसे सस्ते प्लान List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।