रेकी कर घरों में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल
नोएडा के सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में घायल बदमाश सोनू भारद्वाज के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और सात लाख रुपये के जेवरात बरामद हुए। आरोपी...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। आरोपी राहगीरों से लूटपाट और रेकी कर घरों में चोरी करता था। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-11 स्थित मदर डेयरी के पास पुलिस की टीम बुधवार रात बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सेक्टर-56 टी प्वाइंट की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने लगा। इससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गई।
पुलिस ने चेतावनी दी तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद घेरकर उसको पकड़ लिया गया। उसकी पहचान चौड़ा गांव निवासी सोनू भारद्वाज के रूप में हुई। उसके कब्जे से चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक तमंचा, कारतूस के अलावा सात लाख रुपये के जेवरात बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि बदमाश बाइक से राह चलते लोगों से लूटपाट करता था। साथ हीख् रेकी करके लोगों के घरों में चोरी करता था। बरामद किया गया सामान ठिकाने लगाने जा रहा था। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। अब तक की जांच में आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में दस मुकदमे दर्ज मिले हैं, जिसमें एक मुकदमा एनडीपीएस ऐक्ट के तहत दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।