Peace is possible only when Putin and I sit face to face Tump big claim about Ukraine शांति तभी मुमकिन, जब मैं और पुतिन आमने-सामने बैठें; यूक्रेन को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Peace is possible only when Putin and I sit face to face Tump big claim about Ukraine

शांति तभी मुमकिन, जब मैं और पुतिन आमने-सामने बैठें; यूक्रेन को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा

ट्रंप ने साफ कहा कि जब तक वो और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आमने-सामने बातचीत नहीं करते, तब तक यूक्रेन में शांति की कोई संभावना नहीं बन सकती।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
शांति तभी मुमकिन, जब मैं और पुतिन आमने-सामने बैठें; यूक्रेन को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा

दुनिया भर की नजरों के बीच एक बार फिर यूक्रेन जंग पर शांति की कोशिशें तेज हो रही हैं, मगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि जब तक वो और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आमने-सामने नहीं बैठते, तब तक यूक्रेन में शांति की कोई उम्मीद नहीं है। यह बयान उन्होंने गुरुवार को कतर से संयुक्त अरब अमीरात जाते वक्त दिया।

राष्ट्रपति ट्रंप रूस की ओर से तुर्किए भेए गए प्रतिनिधिमंडल को लेकर दो टूक कहा, "देखिए, जब तक मैं और पुतिन एक ही टेबल पर नहीं बैठेंगे, तब तक कुछ नहीं होने वाला।" ट्रंप ने आगे कहा कि पुतिन को तुर्किए जाने में दिलचस्पी थी क्योंकि उन्हें लगा कि ट्रंप भी वहां होंगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ट्रंप नहीं जा रहे, तो उन्होंने भी दौरा रद्द कर दिया।

इस बीच, तुर्किए के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अमेरिका, रूस और तुर्किए के प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल पहुंच चुके हैं। हालांकि, रूस और तुर्किए के बीच बैठक की उम्मीद है, लेकिन अभी तक उसका कोई ठोस ऐलान नहीं हुआ है।

तुर्किए के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने आज कहा, "अगर दोनों पक्षों की सोच में सामंजस्य लाया जा सके और भरोसे का माहौल बने, तो यह शांति की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम होगा।" फिदान ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की फिलहाल अंकारा में हैं और राष्ट्रपति एर्दोआन से मुलाकात करने आए हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के कारण फेल होती दिख रही रूस-यूक्रेन शांति वार्ता, पुतिन ने बनाई दूरी
ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन युद्ध थमेगा? जेलेंस्की को ट्रंप-तुर्की से पूरी उम्मीद, पुतिन से डर
ये भी पढ़ें:सीधी बातचीत के लिए तैयार; यूक्रेन में शांति के लिए पुतिन का फैसला, रख दी एक शर्त

तुर्किए की मीटिंग से जेलेंस्की को नहीं कोई उम्मीद

जेलेंस्की ने अंकारा एयरपोर्ट पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रूस की ओर से भेजा गया प्रतिनिधिमंडल गंभीर है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "जो कुछ मैंने सुना है, उससे तो यह पूरी कवायद दिखावे जैसी लगती है।" गौरतलब है कि 2022 में शुरू हुई रूस-यूक्रेन जंग अब तीसरे साल में है और अब तक लाखों जानें जा चुकी हैं। ऐसे में तुर्किए में फिर से हो रही बैठकों से उम्मीद तो जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।