Faridabad Dismantles Illegal Colonies 11 Acres of Land Cleared गांव गौच्छी और सरूरपुर में तोड़फोड़, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Dismantles Illegal Colonies 11 Acres of Land Cleared

गांव गौच्छी और सरूरपुर में तोड़फोड़

फरीदाबाद के गांव गौच्छी और सरूरपुर में डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया, जिसमें 11 एकड़ जमीन शामिल है। इस तोड़फोड़ अभियान में चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 16 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
गांव गौच्छी और सरूरपुर में तोड़फोड़

फरीदाबाद। गांव गौच्छी और सरूरपुर में डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस तोड़फोड़ अभियान के तहत लगभग 11 एकड़ जमीन पर बनी तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा लंबे समय से की जा रही जांच और नोटिस के बाद की गई। इसका उद्देश्य अवैध निर्माण पर रोक लगाना और शहरी विकास के नियमों को सख्ती से लागू करना है। तोड़फोड़ अभियान के दौरान टीम ने चार अवैध औद्योगिक ढांचे, दो दुकानें, 130 डीपीसी (डम्पिंग प्लिंथ कोर्स), 10 चहार दीवारी और एक विस्तृत सड़क नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

डीटीपी इन्फोर्समेंट राहुल सिंगला ने बताया कि यह सभी निर्माण कार्य बिना किसी अनुमति के किए गए थे और इनसे भविष्य में अवैध बस्तियों के विकसित होने की संभावना थी। इस अभियान के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों को भी चेतावनी दी गई है कि वे भू-माफियाओं के बहकावे में न आएं और प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित विभागों से वैधता की पुष्टि अवश्य करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।