क्या किसी काम के नहीं रहेंगे रेडमी-पोको के ये 7 फोन? कंपनी बंद कर रही सपोर्ट, देखें लिस्ट xiaomi ends support for these 7 redmi and poco smartphones, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi ends support for these 7 redmi and poco smartphones

क्या किसी काम के नहीं रहेंगे रेडमी-पोको के ये 7 फोन? कंपनी बंद कर रही सपोर्ट, देखें लिस्ट

शाओमी ने एंड-ऑफ-लाइफ स्टेटस के करीब पहुंच चुके स्मार्टफोन्स की लिस्ट को अपडेट किया है, और अब सात मॉडल रडार पर हैं। इस बार, केवल Redmi और Poco फोन ही लिस्ट में जगह बना पाए हैं। देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। शाओमी अपने सब-ब्रांड रेडमी और पोको के चुनिंदा स्मार्टफोन्स सपोर्ट हटाने जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने एंड-ऑफ-लाइफ स्टेटस के करीब पहुंच चुके स्मार्टफोन्स की लिस्ट को अपडेट किया है, और अब सात मॉडल रडार पर हैं। इस बार, केवल Redmi और Poco फोन ही लिस्ट में जगह बना पाए हैं। इसमें Poco F, C और X सीरीज के साथ-साथ Redmi Note 11 और Redmi K सीरीज के डिवाइस शामिल हैं। देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं...

क्या किसी काम के नहीं रहेंगे रेडमी-पोको के ये 7 फोन? कंपनी बंद कर रही सपोर्ट, देखें लिस्ट

ये हैं एंड-ऑफ-लाइफ स्टेटस तक पहुंचने वाले 7 फोन

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जून 2025 से एंड-ऑफ-लाइफ स्टेटस तक पहुंचने वाले सात डिवाइस यहां दिए गए हैं, जिनमें पोको एफ 4 और एक्स 4 जीटी जैसे कुछ पॉपुलर मॉडल्स भी शामिल हैं:

- Redmi Note 11T Pro

- Redmi Note 11T Pro+

- Redmi K50i

- POCO X4 GT

- POCO C40

- Redmi K40S

- POCO F4

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

हालांकि, कोई भी इस लिस्ट में अपना फोन देखना नहीं चाहेगा, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। शाओमी, ज्यादातर Android OEM की तरह, सीमित समय के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट देता है, फिर चाहे वो बजट फोन हो या फ्लैगशिप फोन। ये सातों फोन अब अपनी एंड-ऑफ-लाइफ स्टेटस तक पहुंच गए हैं।

क्या होता है 'एंड-ऑफ-लाइफ स्टेटस'

अगर आप इनमें से किसी मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि एंड-ऑफ-लाइफ का मतलब आखिर होता क्या है। दरअसल, अब इन स्मार्टफोन्स पर कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं आएगा। इसमें प्रमुख एंड्रॉयड ओएस अपडेट, नए फीचर्स, मामूली बग फिक्स और सबसे महत्वपूर्ण, मंथली और क्वाटर्ली सिक्योरिटी पैच भी शामिल हैं। हालांकि, आपका फोन काम करता रहेगा, लेकिन इसकी खामियों को ठीक नहीं किया जाएगा।

यह ऐसी चीज है जो कहीं ज्यादा मायने रखती है। दरअसल, सिक्योरिटी अपडेट के बिना, यह हैकर्स और मैलवेयर के लिए आसान टारगेट बन जाता है। इस स्थिति में कई लोग नया स्मार्टफोन ले लेते हैं।

अगर आपका फोन भी 'एंड-ऑफ-लाइफ' लिस्ट में है, तो या तो आप अपने मौजूदा फोन का उपयोग करना जारी रख सकते हैं, यह ध्यान रखते हुए कि उन्हें सुरक्षा खामियों या नए ऐप्स के साथ ठीक से काम करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। सेफ रहने के लिए, आप नया फोन खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।