सुपर डिविजन फुटबॉल लीग कल से, 32 टीमें खेलेंगी
छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा रांची सुपर डिविजन फुटबाल लीग 17 मई से शुरू हो रही है। इस लीग में 32 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें क्वार्टर फाइनल...

रांची, वरीय संवाददाता। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से सत्र 2025-26 रांची सुपर डिविजन फुटबाल लीग 17 मई से शुरू होने जा रही है। संत जॉन्स स्कूल और खेलगांव होटवार में मैच होंगे। लीग में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। चार ग्रुप में 8-8 टीमों को रखा गया है। लीग चरण के दौरान 7-7 मैच एक टीम खेलेगी। यह जानकारी गुरुवार को एक होटल में सीएए के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव आसिफ नईम व रेफरी हेड मो फरीद खान ने दी। उन्होंने बताया कि सभी ग्रुप से टॉप 2 टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच खेला जाएगा।
हर दिन दोनों ग्राउंड में दो-दो मैच होंगे। संत जॉन्स स्कूल में जो लीग मैच खेला जाएगा, उसमें दर्शकों को मैच देखने के लिए इंट्री स्वरूप 10 रुपए देने होंगे। उद्घाटन मुकाबला सेंट जॉन स्कूल और कांके के बीच खेला जाएगा ग्रुप इस प्रकार है ग्रुप ए : जेएसपीएस होटवार, लिटिल स्टार एफसी हुलहुडू, चूट्टू एफसी, एकम्बा एफसी, आदर्श एफसी, बिरसा क्लब कोकर, बंधगाढ़ी एफसी, ब्राम्बे। ग्रुप बी : हटिआ ब्वॉयज, नव झारखंड बहु बाजार, जय जवान डिबडीह, अरगोड़ा, गाड़ी होटवार, मोरहाबादी एक्सप्रेस, जेएसए रांची, बीपीएसएस दुबलिया। ग्रुप सी : सनराइज दलादिली, स्पोर्टिंग यूनियन, संत जॉनस स्कूल, कांके एफसी, एजी झारखंड, अमर भारती, राजा स्पोर्ट्स बारियतू, न्यू झारखंड नामकुम। ग्रुप डी : मेकॉन, स्वर्णरेखा एफसी, विजय क्लब बड़ा घाघरा डोरंडा, नाइन बुलेट कव्वाली नामकुम, ब्लैक टाइगर, 4-एस बदाम, एआरएएमएसफ इरबा, प्रकाश क्लब रूपुपीढ़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।