Farmers to Receive Instant Subsidy on Seeds from Government Warehouses इटावा में धान के कई किस्म के बीजों पर है 50 फीसदी तक अनुदान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers to Receive Instant Subsidy on Seeds from Government Warehouses

इटावा में धान के कई किस्म के बीजों पर है 50 फीसदी तक अनुदान

Etawah-auraiya News - सरकारी गोदामों से बीज खरीदने पर किसानों को तुरंत सब्सिडी का लाभ मिलेगा। खरीफ सरकारी गोदामों से बीज खरीदने पर किसानों को तुरंत सब्सिडी का लाभ मिलेगा। खरीफ

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 15 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में धान के कई किस्म के बीजों पर है 50 फीसदी तक अनुदान

सरकारी गोदामों से बीज खरीदने पर किसानों को तुरंत सब्सिडी का लाभ मिलेगा। खरीफ सीजन के धान की कई किस्मों के बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। बीज का वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। खाद-बीज की दुकानों से बीज खरीदने की जगह अगर किसान राजकीय बीज भंडार से खरीद करते हैं तो न सिर्फ वह सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि उन्हें उन्नतिशील किस्म के बीज मिलेंगे। जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया है कि जिले के सभी आठों ब्लाॅकों में कृषि विभाग के राजकीय बीज गोदाम खोले गए हैं। इन बीज गोदामों से किसानों को हर सीजन में विभिन्न फसलों के बीज उपलब्ध कराए जाते हैं।

पहले बीज खरीदने पर किसानों को पूरा मूल्य जमा करना पड़ता था। बाद में सब्सिडी का पैसा उनके खाते में भेजा जाता था। इससे किसानों को सब्सिडी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। अब सरकार ने इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। बीज खरीदने पर किसानों को तुरंत सब्सिडी एट सोर्स का लाभ मिलेगा। किसानों को बीज के निर्धारित मूल्य का आधा मूल्य ही देना होगा। बीज खरीदते समय आधार कार्ड लाना होगा। बीज खरीदने के लिए किसान का उत्तर प्रदेश किसान पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर तक खेती के लिए बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।