अब भारत में भी धूम मचाएंगे रियलमी के यह ईयरबड्स, चार कलर में होंगे लॉन्च, कंपनी ने बताई डेट
रियलमी 27 मई को भारत में Realme GT 7 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन के साथ Realme Buds Air 7 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग ईयरबड्स में क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, डिटेल में जानिए सबकुछ
रियलमी 27 मई को भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में अपनी मोस्ट अवेटेड Realme GT 7 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T शामिल हैं। लेकिन इस दिन केवल स्मार्टफोन ही अकेले लॉन्च नहीं होंगे। स्मार्टफोन के साथ कंपनी अपने नए ईयरबड्स को भी लॉन्च करेगी।

बता दें कि Realme GT 7 स्मार्टफोन पहले ही चीनी बाजार में डेब्यू कर चुका है और अगर आपको याद हो तो इस डिवाइस के साथ ही ब्रांड ने चीन में रियलमी बड्स एयर 7 प्रो को भी पेश किया था। कंपनी वैश्विक बाजारों के लिए भी यही काम करेगा।
भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme Buds Air 7 Pro

फ्लिपकार्ट पर भी ईयरबड्स की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, हालाकिं यहां केवल कलर ऑप्शन को टीज किया गया है। इनमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। रियलमी इंडिया ने एक्स पर टीज कर दिया है कि इसे भारत में 27 मई को Realme GT 7 सीरीज के साथ दोपहर 1:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल लॉन्च इवेंट पेरिस, फ्रांस में आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने माइक्रोसाइट को realme.com पर भी लाइव कर दिया गया है, जिससे पता चलता है कि ईयरबड रेड, ग्रीन, व्हाइट और ग्रे कलर्स में आएगा।
जैसा कि हमने बताया, कंपनी ने स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चूंकि ईयरबड्स चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन हमें पहले से ही पता हैं।
Realme Buds Air 7 Pro के स्पेक्स (चीनी वेरिएंट के अनुसार)
रियलमी बड्स एयर 7 प्रो को नॉइस रिडक्शन और साउंड क्वालिटी दोनों में 'प्रो' के तौर पर टीज किया गया है। इसमें डिटेल्ड ट्रेबल और डायनामिक बास के साथ फ्रीक्वेंसी-डिवीजन डुअल-यूनिट अल्ट्रा साउंड क्वालिटी मिलती है और यह 53dB डीप सी नॉइस रिडक्शन को सपोर्ट करता है। इसके खास फीचर्स में एआई रियल-टाइम इंटरप्रेटर, 6 माइक्रोफोन, हाई-रेज LHDC5.0 एचडी ट्रांसमिशन, 3D स्पैटियल साउंड, डुअल डिवाइस स्मार्ट कनेक्शन 2.0, एविएशन एल्युमिनियम डिजाइन और IP55 रेटेड बॉडी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 48 घंटे तक चल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।