Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSummer Camp Requirement Ends in Private Schools of Kanpur Amidst Protests
विरोध पर समर कैंप को किया ऐच्छिक
Kanpur News - कानपुर में माध्यमिक के अशासकीय और स्ववित्तपोषित विद्यालयों में समर कैंप की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, अब प्रधानाचार्य इस बारे में निर्णय...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 15 May 2025 09:12 PM

कानपुर। बड़े स्तर पर विरोध के बाद माध्यमिक के अशासकीय व स्ववित्तपोषित विद्यालयों में समर कैंप की अनिवार्यता समाप्त की गई। राज्य परियोजना निदेशक के स्तर से इसका पत्र जारी किया गया है। अब प्रधानाचार्य उपलब्ध संसाधनों आदि के आधार पर स्वयं इस बारे में निर्णय ले सकेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में समर कैंप की अनिवार्यता का बड़े स्तर पर विरोध हो रहा था। इसे अब ऐच्छिक कर दिया गया है। यह निर्णय केवल अशासकीय व स्ववित्तपोषित विद्यालयों के लिए ही किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।