Thieves Steal Jewelry After Wedding Ritual in Shivpur Varanasi नेग मांगने के बहाने गहने उतार ले गए , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsThieves Steal Jewelry After Wedding Ritual in Shivpur Varanasi

नेग मांगने के बहाने गहने उतार ले गए

Varanasi News - शिवपुर के चमाव में शादी के बाद चार उचक्कों ने नेग मांगने के बहाने एक महिला की चेन और मंगलसूत्र चुरा लिया। ठगों में तीन युवक और एक किन्नर शामिल थे। घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया और जांच की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 15 May 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
नेग मांगने के बहाने गहने उतार ले गए

शिवपुर (वाराणसी), संवाद। तरना (शिवपुर) क्षेत्र के चमाव में शादी के बाद नेग मांगने पहुंचे चार उचक्के बुधवार को एक महिला की चेन और मंगलसूत्र लेकर चंपत हो गए। ठगों में तीन युवक और किन्नर था। गुरुवार को सूचना मिलने पर शिवपुर थाने की तरना चौकी की पुलिस पहुंची और जानकारी ली। चमाव के राजू पटेल ने पुलिस को बताया कि 11 मई को उनके घर में शादी थी। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे चार लोग बाइक से घर पहुंचे। इसमें एक किन्नर के वेश में था। चारों घर के अंदर घुस गए। घर में उनकी मां और मैसेरे भाई की पत्नी थीं।

नेग मांगने के लिए पहले नाच-गाना किया। इसके बाद नजर उतारने के लिए भाभी को बुलाया। भाभी तथा मां के सिर पर लाल मिर्च और चावल लेकर घुमाया। जिसके बाद दोनों अर्द्धबेहोशी की हालत में पहुंच गईं। भाभी के गले से चेन और मंगलसूत्र उतार कर चारो भाग निकले। राजू पटेल ने बताया कि जब वह शाम को घर पहुंचे, तब जानकारी हुई। इसके बाद गुरुवार को 112 पर सूचना दी। सूचना पर तरना चौकी की पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि प्रकरण में छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।