OPPO का कमाल: चार 50MP कैमरा, 6200mAh बैटरी, 16GB रैम के साथ लॉन्च किए दो वाटरप्रूफ फोन Four 50MP camera 16GB RAM 6200mAh battery IP69 waterproof rating OPPO Reno14 and Reno14 Pro launched check price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Four 50MP camera 16GB RAM 6200mAh battery IP69 waterproof rating OPPO Reno14 and Reno14 Pro launched check price

OPPO का कमाल: चार 50MP कैमरा, 6200mAh बैटरी, 16GB रैम के साथ लॉन्च किए दो वाटरप्रूफ फोन

OPPO Reno14 और Reno14 Pro प्रीमियम सेगमेंट में जबरदस्त फीचर्स के साथ उतरे हैं। चाहे वो कैमरा हो, प्रोसेसर, बैटरी या बिल्ड क्वालिटी हर पहलू में ये शानदार फोन्स हैं। ये फोन पॉवरफुल और ड्यूरेबल स्मार्टफोन हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

OPPO ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Reno14 और Reno14 Pro को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। Reno13 सीरीज की सफलता के बाद, नई Reno14 सीरीज में शानदार अपग्रेड्स देखने को मिल रहे हैं। इनमें बड़ा फ्लैट AMOLED डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, उन्नत कूलिंग टेक्नोलॉजी, IP69 रेटिंग, और जबरदस्त कैमरा सेटअप शामिल हैं।

OPPO का कमाल: चार 50MP कैमरा, 6200mAh बैटरी, 16GB रैम के साथ लॉन्च किए दो वाटरप्रूफ फोन

OPPO Reno14 और Reno14 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले और डिज़ाइन

OPPO Reno14 में 6.59-इंच और Reno14 Pro में 6.83-इंच का 1.5K रेजोलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ आता है। दोनों ही डिवाइसेज़ में Crystal Shield Glass दिया गया है जो मजबूती और क्लियर विजुअल एक्सपीरियंस का वादा करता है। Reno14 Pro का डिज़ाइन स्किन-फ्रेंडली वेलवेट ग्लास फिनिश के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:कहीं आपके Aadhaar का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे करें तुरंत चेक!

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Reno14 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और Pro वेरिएंट में नया Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है जो और भी तेज़ परफॉर्मेंस देता है। दोनों फोन्स में नैनो आइस क्रिस्टल हीट सिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो 3 गुना बेहतर थर्मल एफिशिएंसी प्रदान करता है।

कैमरा सेटअप

दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें है 50MP मुख्य कैमरा (OIS के साथ), 3.5X 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। Reno14 में 8MP अल्ट्रा-वाइड, जबकि Pro वर्जन में 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा (Samsung JN5 सेंसर) के साथ 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग है।

बैटरी और चार्जिंग

Reno14 में 6000mAh और Reno14 Pro में 6200mAh की बैटरी दी गई है। दोनों में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है और Pro मॉडल में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है।

डस्ट-वॉटर प्रूफ और सिक्योरिटी

दोनों ही स्मार्टफोन्स को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है यानी ये पूरी तरह से डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ हैं। साथ ही, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR सेंसर, और USB-C ऑडियो जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मौजूद हैं।

स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

इन डिवाइसेज में 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB से लेकर 1TB तक की UFS 3.1 स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। सॉफ्टवेयर के तौर पर यह दोनों स्मार्टफोन्स Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं।

Loading Suggestions...

Oppo Reno14 और Reno14 Pro कीमत

Reno14 और Reno14 Pro कई वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं:

Reno14 वेरिएंट्स:

12GB + 256GB – ¥2799 (₹33,245 लगभग)

16GB + 256GB – ¥2999 (₹35,620 लगभग)

12GB + 512GB – ¥3099 (₹36,790 लगभग)

Reno14 Pro वेरिएंट्स:

12GB + 256GB – ¥3499 (₹41,560 लगभग)

12GB + 512GB – ¥3799 (₹45,105 लगभग)

16GB + 512GB – ¥3999 (₹47,500 लगभग)

ये भी पढ़ें:अब महंगा रिचार्ज भूल जाइए! Vi के ₹200 से कम में पाएं डेटा, कॉल, SMS सबकुछ FREE

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।