300GB डाटा के साथ Netflix और Amazon Prime सब फ्री, Jio का धाकड़ प्लान Jio plan offering free netflix and amazon prime with 300GB data here are the details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio plan offering free netflix and amazon prime with 300GB data here are the details

300GB डाटा के साथ Netflix और Amazon Prime सब फ्री, Jio का धाकड़ प्लान

जियो यूजर्स को एक ऐसा पोस्टपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो Netflix और Amazon Prime दोनों का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इस प्लान में 300GB डाटा अन्य फायदों के साथ मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
300GB डाटा के साथ Netflix और Amazon Prime सब फ्री, Jio का धाकड़ प्लान

Reliance Jio की ओर से कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का फायदा भी दिया जा रहा है। कंपनी का 1549 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो प्रीमियम सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी चाहते हैं। आइए आपको इसके बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

प्लान में यूजर्स को 300GB हाई-स्पीड डेटा हर बिलिंग साइकिल के लिए दिया जाता है। अगर यूजर्स इस डाटा लिमिट को पार कर जाते हैं, तो अतिरिक्त डेटा के लिए 10 रुपये प्रति GB की फीस लागू होती है। इसके अलावा, इस प्लान में 500GB तक का डाटा रोलओवर सुविधा भी मिलती है, जिससे यूजर्स बाकी बचे डाटा को अगले महीने यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:एक रीचार्ज में 12 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री, कीमत केवल 175 रुपये से शुरू

मिलता है OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन

पोस्टपेड प्लान के साथ, यूजर्स को रोज 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है, जिससे वे बिना किसी एक्सट्रा फीस के अपने लोगों से जुड़े रह सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में Netflix (मोबाइल) और Amazon Prime Lite (दो साल के लिए) का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे यूजर्स ढेर सारे OTT कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सेवाओं का ऐक्सेस भी इस प्लान में शामिल है, जिससे यूजर्स लाइव टीवी, फिल्मों और क्लाउड स्टोरेज का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रोज का खर्च 3 रुपये से कम, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा भी; Jio यूजर्स के लिए प्लान

विदेश यात्रा में मिलता है ढेर सारा फायदा

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए इस प्लान में USA में 5GB हाई-स्पीड डाटा और 500 मिनट की कॉलिंग (स्थानीय और भारत के लिए) की सुविधा शामिल है। UAE में, यूजर्स को 1GB डाटा और 300 मिनट की कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए खासकर उपयोगी है, जो विदेश यात्रा के दौरान भी जुड़े रहना चाहते हैं।

Jio के 1549 रुपये के पोस्टपेड प्लान में 5G नेटवर्क पर अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है। इससे यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं, जिससे स्ट्रीमिंग, गेमिंग और अन्य ऑनलाइन ऐक्चिविटीज और भी आसान हो जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।