रोज का खर्च 3 रुपये से कम, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा भी; इन Jio यूजर्स के लिए सस्ता प्लान
रिलायंस जियो की ओर से JioPhone यूजर्स के लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला एक प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान से रीचार्ज करने वालों के लिए रोज का खर्च 3 दिनों से कम आता है।

रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर किया जा रहा है और यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कई प्लान्स में से सही का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, जिन यूजर्स के पास JioPhone है उनके लिए कंपनी और भी सस्ते प्लान ऑफर करती है। हम जियोफोन यूजर्स को मिलने वाले सबसे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की जानकारी दे रहे हैं और यह करीब एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है।
जियोफोन को आप सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर यह उनके लिए अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत पर फोन और रीचार्ज दोनों का फायदा चाहते हैं। जियोफोन में यूजर्स को जियो फैमिली के ऐप्स (JioTV, JioAICloud वगैरह) का ऐक्सेस मिल जाता है। हम उस JioPhone प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें रोज का खर्च तीन रुपये से भी कम आता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
लंबी वैलिडिटी वाला JioPhone प्लान
जियो की ओर से जियोफोन यूजर्स के लिए सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान 895 रुपये कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है और इससे रीचार्ज करने वालों को हर 28 दिनों में 2GB डाटा मिलता है। इस तरह प्लान अपनी 336 दिनों की वैलिडिटी में 28 दिनों के कुल 12 साइकल्स ऑफर करता है।
यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा हर 28 दिन में 50 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। यह प्लान यूजर्स को JioTV और JioAICloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस भी दे रहा है।
बता दें, बाकी प्लान्स की बात करें तो JioPhone यूजर्स को 250 रुपये से कम कीमत वाले रीचार्ज ऑफर किए जा रहे हैं। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की कीमत 223 रुपये, 186 रुपये, 152 रुपये और 91 रुपये है। इसके अलावा 125 रुपये और 75 रुपये कीमत वाले जियोफोन प्लान्स 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।