दो सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे : उदय
बेतिया में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार में राजद सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये और वृद्धों को 1500 रुपये पेंशन मिलेगी। इसके अलावा, लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली...
बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि बिहार में राजद की सरकार बनने पर मां-बहन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपये मिलेगा। लोगों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 15 सौ रुपये किया जाएगा। वे शनिवार को नगर के मछली लोक पिपरा के एक विवाह भवन में आयोजित राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर गरीबों के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को पूरा सम्मान मिलेगा।
पूर्व मंत्री सह कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम होती है। उन्होंने चुनाव के दिन पोलिंग एजेंटों को एक घंटा पहले बूथ पर पहुंचने की नसीहत दी। पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। कहा कि संगठन मजबूत रहने पर ही विपक्षी पार्टियों को टक्कर दिया जा सकता है। प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव व प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में अब कम समय बचा है। ऐसे में तैयारी को धार देने की जरूरत है। मौके पर एमएलसी इं. सौरभ कुमार, राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, प्रधान महासचिव अमर यादव, मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।