Mother's Day Shayari: सर पर जो हाथ…मदर्स डे पर मां को भेजें ये 10 प्यार भरी दो लाइनॉ शायरियां
मदर्स डे के दिन लोग अपनी मां या मां समान महिलाओं को सम्मान के तौर पर तोहफे, कार्ड, फूल देकर धन्यवाद कहते हैं। इस दिन की शुरुआत आप मांं को शायरी भेजकर या फिर सुनाकर कर सकते हैं। यहां देखिए प्यार भरी शायरियां।

कहते हैं कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते हैं इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। बच्चे के प्रति मां के निस्वार्थ प्यार और बलिदान का धन्यवाद कहने के लिए हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे आज यानी 11 मई को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन की शुरुआत मां को खास शायरी भेज कर करें। यहां देखिए मदर्स डे के लिए 2 लाइन शायरी-
1) सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
मां एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए।
हैपी मदर्स डे मां
2) लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती।
हैपी मदर्स डे मां
3) जब भी दिल में सच्चे प्यार की आवाज आती है,
कोई और नहीं मुझे सिर्फ मेरी मां याद आती है।
हैपी मदर्स डे मां
4) मैं कैसे हार जाऊं तकलीफों के आगे,
मेरी मां ने बांधे हैं मुझे तरक्की के धागे।
हैपी मदर्स डे मां
5) मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना,
मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है।
हैपी मदर्स डे मां
6) स्याही खत्म हो गयी 'मां' लिखते-लिखते,
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।
हैपी मदर्स डे मां
7) रुलाती है दुनिया हंसाती है मां,
खुशियों की तिजोरी की चाबी है मां।
हैपी मदर्स डे मां
8) जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
मां ने गोद में उठा कर जब प्यार किया था।
हैपी मदर्स डे मां
9) इस जीवन में सबसे बड़ा मां का ही प्यार है,
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है।
हैपी मदर्स डे मां
10) मैं टूटा हूं तेरे इश्क में तू मेरी शान है,
मां तू ही मेरी जन्नत तू ही मेरा भगवान है।
हैपी मदर्स डे मां
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।