टेबिल टेनिस चैंपियनशिप का गोरखपुर ने जीता उद्घाटन मैच
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रिजर्व पुलिस लाइन में चार दिवसीय अंतर्जनपदीय बैडमिंटन क्लस्टर(महिला/पुरुष) बैडमिंटन व
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रिजर्व पुलिस लाइन में चार दिवसीय अंतर्जनपदीय बैडमिंटन क्लस्टर(महिला/पुरुष) बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल में गोरखपुर ने एकतरफा मुकाबले में गोंडा को हराकर टीम चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच जीता। यह प्रतियोगिता 12 मई तक चलेगी। इसमें गोरखपुर जोन के बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महाराजगंज जिले की टीम हिस्सा ले रही हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। टीम भावना से खेल कौशल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गोरखपुर के खिलाड़ी विजय प्रकाश ने गोंडा के खिलाड़ी भूपेन्द्र गुप्ता को 2-0 के अंतर से हराया।
टेबल टेनिस पुरूष वर्ग डबल्स मैच में गोरखपुर के विजय प्रकाश यादव व ऋषि यादव की जोड़ी ने गोंडा के भूपेन्द्र गुप्ता व नीरज कुमार की जोड़ी को हराया। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल में बलरामपुर व संतकबीर नगर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें संतकबीर नगर विजेता बना। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग डबल्स में संतकबीर नगर के सत्यप्रकाश व अंकित ने बलरामपुर के वीरकेस व मोहम्मद अली को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। एएसपी ने देवरिया के खिलाड़ी को हराया टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल में महराजगंज के एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने अपनी आतिशी पारी से देवरिया के खिलाड़ी प्रभात कन्नौजिया को एकतरफा मुकाबले में 2-0 के अंतर से हराया। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग डबल्स में एएसपी आतिश कुमार सिंह व योगेन्द्र की जोड़ी ने देवरिया के प्रभात व संजय को भी दो-शून्य के अंतर से पराजित किया। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल में बस्ती के राकेश यादव ने बहराइच के गिरजा शंकर को हराया। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग डबल्स में बस्ती ने बहराइच को हराया। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल में एएसपी आतिश कुमार सिंह संतकबीर नगर के खिलाड़ी सत्यप्रकाश से नजदीकी मुकाबले में पराजित हुए। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग डबल्स में एएसपी आतिश कुमार व योगेन्द्र की जोड़ी संतकबीर नगर जिले के खिलाड़ी सत्य प्रकाश यादव व अंकित से हार गई। पुरूष बैडमिंटन चैंपियन ट्रॉफी का प्रथम मैच महराजगंज व गोरखपुर के बीच हुआ। इसमें महराजगंज विजेता बना। दूसरे मैच में सिद्धार्थनगर की टीम देवरिया को हराकर अगले दौर में पहुंची। तीसरे मैच में बहराइच ने गोंडा व चौथे मैच में बलरामपुर ने संतकबीरनगर को हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।