Teenagers Kidnapped in Film Style Over Vehicle Dispute in Vindhyachal बारात में दो किशारों का फिल्मी स्टाल में अपहरण, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTeenagers Kidnapped in Film Style Over Vehicle Dispute in Vindhyachal

बारात में दो किशारों का फिल्मी स्टाल में अपहरण

Mirzapur News - जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। वाहन का शीशा तोड़ने को लेकर हुए विवाद में रविवार को तड़के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 11 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
बारात में दो किशारों का फिल्मी स्टाल में अपहरण

जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। वाहन का शीशा तोड़ने को लेकर हुए विवाद में रविवार को तड़के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के तिलई गांव में बारात से दो किशोर बारातियों का फिल्मी स्टाइल में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। वाकये से बारातीयों और घरातियों में हड़कंप मच गया। आननन-फानन में बारात से दो किशोरों के उठाए जाने की सूचना विंध्याचल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। चारों घेराबंदी कर घेर लिया गया। हालांकि पुलिस की घेराबंदी के कुछ ही देर बाद कथित अपहर्ता दोनों किशोरों को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। किशारों के पुलिस थाने की पहुंचने की सूचना मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

विंध्याचल के तिलई में छानबे ब्लाक के जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव से गई थी बारात। लोगों में चर्चा थी कि वाहन का शीशा तोड़ने को लेकर किशोरों से विवाद हुआ था। विंध्याचल कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।