UP Government s Youth Entrepreneurship Development Campaign 2700 Youths to Get Self-Employment Support 2700 युवा उद्यमी बनाने का लक्ष्य, बजट जारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Government s Youth Entrepreneurship Development Campaign 2700 Youths to Get Self-Employment Support

2700 युवा उद्यमी बनाने का लक्ष्य, बजट जारी

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रयागराज जिले के 2700 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। पहले महीने में 200 युवाओं को बैंक ऋण दिया गया है। योजना का लाभ 21...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
2700 युवा उद्यमी बनाने का लक्ष्य, बजट जारी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रयागराज जिले के 2700 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना के तहत सरकार ने विशेष बजट भी जारी कर दिया है, ताकि युवाओं को उद्योग की ओर प्रेरित किया जा सके। अभियान की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही महीने में 200 से अधिक युवाओं को बैंक ऋण दिलाकर उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। इन युवाओं को अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है।

इस योजना का लाभ वे युवा ले सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों और जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच हो। आवेदक को कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसके पास कोई व्यवसायिक योजना (बिजनेस प्लान) जैसे डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसमें पात्र युवाओं को पांच लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसमें ब्याज अनुदान और कुछ मामलों में आंशिक अनुदान भी दिया जा सकता है। इच्छुक युवक और युवतियां आवेदन के लिए http://msme.up.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। योजना के जिला समन्वयक के अनुसार, अगले कुछ महीनों में शेष 2500 युवाओं को योजना से जोड़ने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। बैंकों से कितने युवाओं को लोन मिला, इसकी जिलाधिकारी स्तर पर समीक्षा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।