these 10 unique features found in kia carens clavis will make you crazy किआ कैरेंस क्लैविस में मिलने वाले ये 10 यूनिक फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना! जानिए पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़these 10 unique features found in kia carens clavis will make you crazy

किआ कैरेंस क्लैविस में मिलने वाले ये 10 यूनिक फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना! जानिए पूरी डिटेल्स

किआ ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन क्लैविस को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। बता दें कि कैरेंस क्लैविस को ब्रांड ने भारत की सबसे नई प्रीमियम MPV के रूप में पेश किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
किआ कैरेंस क्लैविस में मिलने वाले ये 10 यूनिक फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना! जानिए पूरी डिटेल्स
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन क्लैविस को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। बता दें कि कैरेंस क्लैविस को ब्रांड ने भारत की सबसे नई प्रीमियम MPV के रूप में पेश किया है। इसे कैरेंस के साथ बेचा जाएगा जिसे अभी केवल एक प्रीमियम (O) ट्रिम में बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) में मिलने वाली 10 नए फीचर्स के बारे में विस्तार से।

1. किआ कैरेंस क्लैविस के साथ लेवल-2 ADAS सुइट को शामिल करना इस एमपीवी का सबसे बड़ा अपडेट है।

2. किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा, कैरेंस क्लैविस में 360-डिग्री सराउंड कैमरा भी मिलता है।

3. किआ कैरेंस क्लैविस के हाई ट्रिम्स में कंपनी डुअल-चैनल डैशकैम सिस्टम दे रही है। यह अचानक होने वाली घटनाओं और हादसों के लिए एमपीवी के आगे और पीछे की ओर निगरानी करने में मदद करेगा।

4. किआ कैरेंस क्लैविस में बिल्कुल नया EV5-प्रेरित फ्रंट LED DRL सिग्नेचर और ट्रिपल आइस-क्यूब LED हेडलाइट्स दिया गया है। जबकि रियर में नया कनेक्टेड LED टेल लाइट सिग्नेचर है।

5. किआ कैरेंस क्लैविस में अब क्लैविस और कार्निवल जैसी ही स्मार्ट की है। इसका मतलब है कि स्मार्ट की में रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ-साथ चारों विंडो अप/डाउन जैसी सुविधाएं भी हैं।

ये भी पढ़ें:महंगी होने से पहले फटाफट खरीद लें इस कंपनी की कारें, इस दिन से बढ़ जाएगी कीमत

6. दूसरी ओर किआ कैरेंस क्लैविस में बड़े 17-इंच के अलॉय व्हील्स हैं जो डुअल कलर में एक शानदार लुक देते हैं।

7. किआ कैरेंस क्लैविस में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो आज के टाइम में जबरदस्त डिमांड में है।

8. किआ क्लैविस के साथ किआ दो 12.3 इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) दे रही है जो कैरेंस में नहीं है।

9. ड्राइवर की सीट अब इलेक्ट्रिक रूप से लैस है। आगे की सीटों में वेंटिलेशन फीचर मिलना जारी है। किआ कैरेंस क्लैविस में बॉस मोड और वन-टच टम्बल 2nd-रो सीट है।

10. किआ कैरेंस क्लैविस के हाई ट्रिम में प्रीमियम 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।