CDO Girish Gunwant Addresses Traders Issues in Patisain Market Transformation पाटीसैंण बाजार बनेगा स्वच्छता का मॉडल: सीडीओ, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCDO Girish Gunwant Addresses Traders Issues in Patisain Market Transformation

पाटीसैंण बाजार बनेगा स्वच्छता का मॉडल: सीडीओ

पौड़ी, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने पाटीसैंण में व्यापार सभा के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 12 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
पाटीसैंण बाजार बनेगा स्वच्छता का मॉडल: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने पाटीसैंण में व्यापार सभा के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि पाटीसैंण बाजार को स्वच्छता का मॉडल बनाया जाएगा। बैठक में व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सामने रखीं। व्यापारियों ने सुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइट, पेयजल टैंक निर्माण, पाटीसैंण में पुल निर्माण सहित कई समस्याएं बताईं। बैठक में सीडीओ ने कहा कि पाटीसैंण बाज़ार को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मॉडल बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे अन्य ग्रामीण बाजारों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों में सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और ग्राहकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

कहा कि प्रशासन की ओर से बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने व्यापार सभा को भरोसा दिलाया कि बाजार क्षेत्र की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रशासक एकेश्वर नीरज पांथरी, खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल, ग्राम प्रशासक सुधीर कोहली, देवेश सुंदरियाल, मन्नी असवाल, नंदन सिंह असवाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।