एम्स भोपाल के छात्र ने पुणे में की आत्महत्या
शब्द : 216 ------------ -सुसाइड नोट में शैक्षिक तनाव को वजह बताया

शब्द : 216 ------------ -सुसाइड नोट में शैक्षिक तनाव को वजह बताया पुणे, एजेंसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पुणे आए एम्स भोपाल के छात्र ने कथित आत्महत्या कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट में शैक्षिक तनाव को इसका कारण बताया है। पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि वानोवरी इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में एक युवक मृत अवस्था में मिला है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 19 वर्षीय उत्कर्ष एम. शिंगने के रूप में हुई जो महाराष्ट्र के बीड़ का रहने वाला था। वह एम्स भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।
शिंदे ने बताया कि उसने कथित रूप से चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या की है। घटना में प्रयुक्त चाकू को कुछ दिन पहले ही ऑन लाइन मंगाए जाने की बात सामने आ रही है। वह पुणे में एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आया था। पुलिस के अनुसार उत्कर्ष के वाट्स एप एकाउंट पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने शैक्षिक तनाव को इस कदम की प्रमुख वजह बताया है। उत्कर्ष एक मेधावी छात्र था जिसने नीट में 720 अंक में से 710 अंक प्राप्त किए थे। उसके पिता चिकित्सक हैं और भाई भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।