Had Indira Gandhi not made a mistake PoK would have been ours Anil Vij reopened old wounds and attacked Congress इंदिरा ने गलती ना की होती तो PoK हमारा होता; अनिल विज ने पुराना जख्म कुरेद कांग्रेस पर बोला हमला, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Had Indira Gandhi not made a mistake PoK would have been ours Anil Vij reopened old wounds and attacked Congress

इंदिरा ने गलती ना की होती तो PoK हमारा होता; अनिल विज ने पुराना जख्म कुरेद कांग्रेस पर बोला हमला

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई खत्म नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोदी देश पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है। सेनाएं सीमा पर खड़ी हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 12 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरा ने गलती ना की होती तो PoK हमारा होता; अनिल विज ने पुराना जख्म कुरेद कांग्रेस पर बोला हमला

भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि 1971 में सैनिकों ने जो लड़ाई मैदान में जीती थी, वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने टेबल पर हरा दी थी। विज ने चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हमारे देश का बेड़ागर्क किया क्योंकि पहले आपातकाल लगाया। 1971 की जंग में हमारे पास 93 हजार युद्धबंदी थे और लगभग 13 हजार एकड़ जमीन हमारी सेना ने जीती थी। अगर उस समय वह कोई भी शर्त चाहतीं तो मनवा सकती थीं।

विज ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी ने उस वक्त पीओके वापस लेने की शर्त रखी होती क्योंकि पीओके हमारा है तो वह हमें मिल जाता लेकिन उस समय सैनिकों ने जो लड़ाई मैदान में जीती थी, वह इंदिरा गांधी टेबल पर हार गई थीं। उन्होंने बताया कि राजा हरि सिंह ने जिस विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, उसमें पीओके भी था और वह हमें दिया गया था। भाजपा नेता ने कहा कि इंदिरा गांधी को शिमला समझौते के लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता।

अभी सीजफायर हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई

भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की मीटिंग के सवाल पर विज ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ होने वाली मीटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं बल्कि ना-पाकिस्तान है, सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सेनाएं वैसे की वैसे बॉर्डर पर खड़ी हैं, बैरकों में नहीं गई हैं। युद्ध खत्म तब माना जाता है, जब सेनाएं बैरकों में चली जाती हैं। मोदी का सीधा पैगाम है, अगर तुम गोली मारोगे तो हम गोला मारेंगे।

ये भी पढ़ें:जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट डायवर्ट
ये भी पढ़ें:सीजफायर के लिए अमेरिका ने दी थी धमकी? ट्रंप के कथित दावों पर क्या बोला भारत
ये भी पढ़ें:संबोधन में PM मोदी ने PAK से लेकर US तक को समेटा, पढ़ें पूरा भाषण
ये भी पढ़ें:पानी-खून साथ नहीं बह सकता, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे; PM की दो टूक

कांग्रेसियों को नासमझ बताया

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर अनिल विज ने कहा कि जो सीक्रेट बातें हैं, वहां उनको डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कांग्रेसियों को नासमझ बताते हुए कहा कि इनको युद्ध की कहां समझ है। उन्होंने कहा कि आर्मी में तो साथ वाले व्यक्ति को भी पता नहीं होता कि कौन सी मिसाइल चलनी है, कहां चलनी है क्योंकि ये लड़ाई की नीति होती है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।