जिला मारवाड़ी सम्मेलन करेगा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
देवघर के मारवाड़ी सदन में मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं की बैठक हुई। इसमें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। रमेश बाजला को संयोजक बनाया गया। अगले नवंबर 2025 में परिचय सम्मेलन और...

देवघर,प्रतिनिधि। जैन मंदिर के पास स्थित मारवाड़ी सदन में मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह समारोह देवघर में होना चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए सर्वसम्मति से रमेश बाजला को संयोजक बनाया गया। रमेश बाजला ने इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार किया। यह कार्यक्रम देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के बैनर में ही किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें समाज की सभी संस्थाएं अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग करेंगी। देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री राज कुमार शर्मा(अधिवक्ता)ने जानकारी देते हुए बताया कि संयोजक रमेश बाजला ने इस कार्यक्रम के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लेते हुए अगली बैठक में समाज के सभी अनुभवी एवं इच्छुक लोगों को उनके योग्यतानुसार कार्यभार सौंपने की घोषणा की।
अगली बैठक आगामी शनिवार 17 मई 2025 को संध्या 5 बजे मारवाड़ी सदन में करने का निर्णय लिया गया। महामंत्री ने बताया कि जिला अध्यक्ष अशोक कुमार डालमिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा ताराचंद जैन, इंजीनियर यमुना प्रसाद लच्छीरामका, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल सर्राफ, जयनारायण शर्मा, महिला समिति की सचिव ललिता छावछरिया एवं अन्य सदस्य, युवा मंच के अध्यक्ष रोहित सुल्तानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्ष अशोक कुमार डालमिया ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों की सहभागिता और उत्साहवर्धन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजक रमेश बाजला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में समाज के विवाह योग्य लड़के - लड़कियों के विवाह के लिए आगामी नवंबर माह 2025 में एक परिचय सम्मेलन और तदोपरांत फरवरी 2026 में सामूहिक विवाह कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। उन्होंने कहा कि आज समाज में काफी संख्या में विवाह योग्य लड़के- लड़कियों का विवाह समय पर नहीं होने के कारण वे आयु में काफी बड़े होते जा रहे है। अधिक आयु होने के कारण उनका विवाह होने में भी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ विवाह -विच्छेद की समस्या भी विकराल रूप ले रही है। इस कारण भी तलाकशुदा महिलाओं एवं पुरुषों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस कारण समाज में विकृति आने की संभावना भी काफी बढ़ गई है। इन परिस्थितियों को देखकर कोई भी जागृत समाज मूकदर्शक बन कर नहीं बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज की सभी संस्थाओं, वर्गों और प्रबुद्ध भाई- बहनों का सहयोग नितांत आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।