cm nitish kumar garland not allowed during bhagalpur visit नीतीश को माला नहीं पहनाना है, झोला-छाता भी नहीं लाना है; भागलपुर दौरे में सीएम की सुरक्षा टाइट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscm nitish kumar garland not allowed during bhagalpur visit

नीतीश को माला नहीं पहनाना है, झोला-छाता भी नहीं लाना है; भागलपुर दौरे में सीएम की सुरक्षा टाइट

भागलपुर में सीएम नीतीश के दौरे को लेकर डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि बिना एंटी सबोटाज जांच एवं बगैर अनुमति के किसी भी तरह का फूल-माला आदि मुख्यमंत्री को भेंट नहीं करने दिया जाएगा। इसकी अच्छी तरह जांच कर सुनिश्चित हो लिया जाए ताकि उसमें किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ नहीं रहे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरTue, 13 May 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश को माला नहीं पहनाना है, झोला-छाता भी नहीं लाना है; भागलपुर दौरे में सीएम की सुरक्षा टाइट

मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के भागलपुर जिले में आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फूलमाला पहनाने के लिए कई लोगों की हसरत पूरी नहीं हो पाएगी। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा कड़ी करते हुए शांतिपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि बगैर अनुमति और जांच के कोई भी व्यक्ति सीएम को फूलमाला नहीं पहना सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जेड प्लस श्रेणी एवं एएसएल के अंतर्गत प्रोटेक्टी हैं। साथ ही इन्हें बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के अन्तर्गत सुरक्षा मिली हुई है। डीएम व एसएसपी ने संयुक्तादेश में कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी की आवश्यकता है। इसके तहत कार्यक्रम के अनुसार सभी जगहों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी विशेष सजग एवं चौकस रह कर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

ये भी पढ़ें:CM नीतीश देंगे 208 करोड़ रुपये का तोहफा, खिलाड़ियों भी से मुलाकात; भागलपुर दौरा

झोला-छाता लेकर कार्यक्रम स्थल के निकट नहीं जा पाएंगे

डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि बिना एंटी सबोटाज जांच एवं बगैर अनुमति के किसी भी तरह का फूल-माला आदि मुख्यमंत्री को भेंट नहीं करने दिया जाएगा। इसकी अच्छी तरह जांच कर सुनिश्चित हो लिया जाए ताकि उसमें किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ नहीं रहे। विशेष शाखा के पदाधिकारी एवं जिला स्तर के प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी शख्स झोला-छाता भी कार्यक्रम स्थल के पास नहीं जा पाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां वज्रपात का येलो अलर्ट और कहां सताएगी गर्मी; आगे कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने में बिहार दूसरे स्थान पर, पहले नंबर पर कौन