Couple Assaulted Over Loan Dispute in Basti District उधारी नहीं चुकाने को लेकर मारपीट, शांतिभंग में चालान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCouple Assaulted Over Loan Dispute in Basti District

उधारी नहीं चुकाने को लेकर मारपीट, शांतिभंग में चालान

Basti News - बस्ती में सोनहा थानाक्षेत्र के बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर एक दंपति और तीन लोगों के बीच उधारी पैसे को लेकर हाथापाई हुई। पति-पत्नी अपने मायके जा रहे थे जब तीन व्यक्तियों ने उन पर हमला किया। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 13 May 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
उधारी नहीं चुकाने को लेकर मारपीट, शांतिभंग में चालान

बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर आटो में दंपति व तीन लोगों के बीच उधारी पैसे नहीं चुकाने को लेकर हाथापाई हो गईं। आरोप है कि गौर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से पति के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। भानपुर से पति के साथ अपने मायके गाजीपुर आटो से जा रही थीं। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर थानाक्षेत्र के फेरसम गांव के पास तीन लोगों ने मिलकर दंपति को मारपीटा। आरोप है मौके पर डायल 112 के कर्मी मूकदर्शक बने रहे। स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि उनका 88 हजार रुपये बकाया था।

पुलिस ने सुनील कुमार, अनिल निवासी बढ़नी व विनोद निवासी मसही थाना गौर और दूसरे पक्ष से दिनेश मौर्य निवासी तेनुआ असनहरा थाना सोनहा को पाबंद कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।