संडीला एसडीएम को कारण बताओ नोटिस
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। सवायजपुर तहसील में उपजिलाधिकारी रहीं अरुणिमा श्रीवास्तव पर तहसील में ही तहसीलदार रहते हुए कई मुकदमों में दिए गए फैसलों को प्रभावित क

हरदोई। सवायजपुर तहसील में उपजिलाधिकारी रहीं अरुणिमा श्रीवास्तव पर तहसील में ही तहसीलदार रहते हुए कई मुकदमों में दिए गए फैसलों को प्रभावित करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्तमान में संडीला में एसडीएम के पद पर तैनात अरुणिमा श्रीवास्तव को नोटिस जारी करते हुए लगाए गए आरोपों का जवाब मांगा है। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया विशेष सचिव उप्र शासन नियुक्ति अनुभाग के निर्देशानुसार सरकारी सेवक नियमावली के अंतर्गत नोटिस एवं स्पष्टीकरण तलब किया गया है, जिसकी तामीली शासन को भेज दी गई है। सनद रहे मामले में एसडीएम का ऑडियो वॉयरल होने के बाद मामले की जांच लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।