ओएचई लाइन की करें नियमित रूप से निगरानी
झंझारपुर में ओएचई लाइन में आई खराबी के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ। प्रमुख विद्युत अभियंता राकेश कुमार चौधरी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और तकनीकी कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की।...

झंझारपुर, निसं। ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) लाइन एवं पैंटोग्राफ में आई खराबी के कारण रेल परिचालन के प्रभावित होने की घटना के दो दिन बाद मंगलवार को रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता राकेश कुमार चौधरी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वे विशेष ओएचई निरीक्षण यान से झंझारपुर होकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने निर्मली और घोघरडीहा के बीच ब्रिज संख्या 135 पर उतर कर ओएचई लाइन का भी मुआयना किया। साथ ही दो जगहों पर ओएचई की हाइट का मेजरमेंट भी लिया। पीसीईई ने मौके पर मौजूद तकनीकी कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने दो दिन पहले आई फाल्ट के कारणों की समीक्षा की।
प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता ने घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ओएचई लाइन की नियमित तौर पर निगरानी रखने का भी निर्देश स्थानीय अभियंताओं को दिया है। निरीक्षण करने के बाद पीसीईई श्री चौधरी वापस झंझारपुर पंहुचे और यहा निरीक्षण यान को छोड़ कर सड़क मार्ग से हाजीपुर के लिए निकल गए। गौरतलब है कि सरायगढ़-घोघरडीहा के बीच दो दिन पूर्व ओएचई लाइन में आई खराबी एवं दो मेमू ट्रेनों के पैंटोग्राफ के टूटने की घटना सामने आई और इसके कारण चार ट्रेनों के परिचालन को रद्द करना पड़ा था। साथ ही घंटों रेल यातायात बाधित हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।