प्रखंड सभागार में समेकित समीक्षा बैठक संपन्न
जयनगर में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में एक समेकित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने योजनाओं को समय पर...

जयनगर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समेकित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम, पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत संचालित बरसा हरित योजना अंतर्गत आम बागवानी गड्ढा खोदो अभियान पर बल देते हुए एक-एक बागवानी की समीक्षा करते हुए योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप प्राथमिकता देने, समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2023-24 और अबुआ आवास योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रस्तावित और प्रभावी कार्य योजना तैयार करने को कहा गया। 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कारों की गुणवत्तापूर्ण पूर्णता सुनिश्चित करने का कहा गया। पेंशन स्वीकृति और वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और जनहित में विकास कार्यों को गति देना है। बैठक में बीपीओ विकास सिंह, सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।