NH-107 Traffic Disruption Due to Farmers Loading Maize in Simri Bakhtiyarpur सहरसा : सड़क पर ट्रकों को खड़ी कर लोड करते मक्का, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNH-107 Traffic Disruption Due to Farmers Loading Maize in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा : सड़क पर ट्रकों को खड़ी कर लोड करते मक्का

सिमरी बख्तियारपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर मक्का की कटाई के बाद किसान सीधे सड़क पर फसल फैला रहे हैं। इससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : सड़क पर ट्रकों को खड़ी कर लोड करते मक्का

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-107 (एनएच-107) इन दिनों खलिहान का रूप धारण कर चुका है। मक्का की कटाई के बाद किसान और व्यापारी सीधे सड़क पर ही फसल फैला रहे हैं और बड़े-बड़े ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर मक्का लोड किया जा रहा है। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 के रंगीनिया चौक पर सड़क पर ट्रक को खड़ा करने की कंपीटिशन चलती है। एक कोई दुकानदार एनएच पर ट्रक लगाकर मक्का लोड करता है तो दूसरा दुकानदार भी उनका अनुसरण करते एनएच पर ट्रक को खडाकर दिन भर मक्का का लोड करता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। वहीं, राहगीरों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। एनएच-107 सहरसा को सुपौल, मधेपुरा और अन्य जिलों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। ऐसे में इस मार्ग पर बाधा उत्पन्न होना जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।