SP Demands Clarification from Civil Surgeon on Contradictory Injury Reports in Jahangabad Case इलाज किया हेड इंजरी का, रिपोर्ट में नो इंजरी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSP Demands Clarification from Civil Surgeon on Contradictory Injury Reports in Jahangabad Case

इलाज किया हेड इंजरी का, रिपोर्ट में नो इंजरी

एसपी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन पर स्पष्ट मंतव्य मांगा , मखदुमपुर रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 13 May 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
इलाज किया हेड इंजरी का, रिपोर्ट में नो इंजरी

एसपी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन पर स्पष्ट मंतव्य मांगा एक ही चिकित्सक के इलाज पर्ची एवं जख्म प्रतिवेदन में अंतर होने की वजह से अनुसंधान में समस्या जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मखदुमपुर रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। चिकित्सक ने इलाज तो किया हेड इंजरी का, लेकिन जख्म प्रतिवेदन में लिख दिया नो इंजरी। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक के द्वारा ध्यान आकृष्ट करने पर एसपी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन पर स्पष्ट मंतव्य मांगा है। उल्लेखनीय है कि मखदुमपुर थाना कांड संख्या202/ 2025 के जख्मी टेहटा थाना के मुरला मठ निवासी रीना देवी एवं रामस्वरूप यादव का इलाज मारपीट की घटना के बाद सदर अस्पताल में कराया गया।

सदर अस्पताल के इलाज पर्ची के अनुसार रीना देवी का इलाज खोपड़ी में चोट होने की वजह से एवं रामस्वरूप यादव का इलाज दाएं ललाट पर कटे होने की वजह से किया गया। लेकिन पुलिस के द्वारा रीना देवी एवं रामस्वरूप यादव का जख्म प्रतिवेदन मांगे जाने पर चिकित्सक ने लिखा कि दोनों व्यक्तियों को कोई जख्म नहीं है। चिकित्सक ने नो इंजरी का मंतव्य दिया। एक ही चिकित्सक की इलाज पर्ची एवं जख्म प्रतिवेदन में अंतर होने की वजह से अनुसंधान में समस्या पैदा हो गई। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक ने एसपी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी। एसपी ने सिविलसर्जन को पत्र लिखकर संबंधित कांड के जख्म प्रतिवेदन को स्पष्ट मंतव्य के साथ भेजने को कहा है। उल्लेखनीय है कि गलत जख्म प्रतिवेदन देने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी कई व्यक्तियों के द्वारा प्रतिवेदन को चुनौती दी गई है। हाल में ही सदर अस्पताल के एक चिकित्सा के द्वारा हेड इंजरी की जगह हाथ की इंजरी बताकर जख्म प्रतिवेदन पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया था। जिसकी जांच चल रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एसपी का पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच प्रतिवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।