Father-Son Attacked While Protesting Illegal Soil Mining in Greater Noida मिट्टी खनन के विरोध पर डंपर चढ़ाने का प्रयास , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFather-Son Attacked While Protesting Illegal Soil Mining in Greater Noida

मिट्टी खनन के विरोध पर डंपर चढ़ाने का प्रयास

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में कृषि फार्म की जमीन पर अवैध मिट्टी खनन का विरोध करने पर एक बाप-बेटे के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि चालक ने जान से मारने की नीयत से डंपर चढ़ाने का प्रयास किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
मिट्टी खनन के विरोध पर डंपर चढ़ाने का प्रयास

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कृषि फार्म की जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी खनन का विरोध करने पर बाप-बेटे के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि चालक ने उनके ऊपर डंपर चढ़ाने की कोशिश की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में रहने वाले प्रदीप कुमार शाही ने पुलिस से शिकायत की। उनका आरोप है कि सेक्टर-148 के समीप उनका कृषि फार्म है। सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके कृषि फार्म की जमीन से कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे हैं।

वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे और खनन कर रहे लोगों का विरोध किया। इस बीच आरोपी जेसीबी और डंपर लेकर वहां से भाग निकले। एक डंपर को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद कुछ लोग दो-तीन गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे और उनके बेटे के साथ मारपीट की। पीड़ित ने बीचबचाव किया तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।