Ghaziabad international car theft gang exposed three arrested along with mastermind गाजियाबाद:कार चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा,सरगना समेत तीन गिरफ्तार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGhaziabad international car theft gang exposed three arrested along with mastermind

गाजियाबाद:कार चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा,सरगना समेत तीन गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच कार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुईं। गिरोह के दो सदस्य फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 13 May 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद:कार चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा,सरगना समेत तीन गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच कार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुईं। गिरोह के दो सदस्य फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही है। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी को चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बारे में सूचना मिली। इसके बाद टीम ने सोमवार को गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों की पहचान थाना जवां, जिला अलीगढ़ के गांव जवां सिकंदरपुर निवासी अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार उर्फ कन्हैया और कस्बा ककोड़ जिला बुलंदशहर के मोहल्ला ठाकुरान कुईया चौराहे के पास रहने वाले यामीन उर्फ भोलू उर्फ काला के रूप में हुई। अनिल और जितेंद्र वर्तमान में विजयनगर थानाक्षेत्र के सम्राट चौक माता कॉलोनी में रहते हैं।

अनिल कुमार गिरोह का सरगना है और जितेंद्र उसी के गांव का रहने वाला है। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच गाड़ियां बरामद हुईं। इनमें से चार गाड़ियां दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गईं, जबकि एक गाड़ी के बारे में पता किया जा रहा है। सभी गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी मिली, जबकि एक फर्जी नंबर प्लेट अलग से भी बरामद हुई।

एडीसीपी क्राइम के मुताबिक गिरोह का सरगना अनिल कुमार आठवीं पास है। पढ़ाई छोड़कर उसने छतरपुर दिल्ली में सब्जी और फल बेचने का काम शुरू किया। वर्ष 2015 में वह बाइक मैकेनिक लट्टू के संपर्क में आया और उसके साथ मिलकर बाइक चोरी का काम शुरू किया। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में उसकी मुलाकात कार चोरी करने वाले करन से हुई। जेल से बाहर आकर अनिल ने कार चोरी करनी शुरू कर दी।