आपदा से बचाव को प्रशिक्षण दिया
डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर जीआईसी सिलारी में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 254 छात्रों और कार्मिकों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आपातकालीन नंबर, और खोज-बचाव तकनीकें सिखाई...
डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में ब्लाक प्रतापनगर के जीआईसी सिलारी में आपदा प्रबंधन, खोज बचाव एवं जन जागरूकता को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आपदा से सम्बंधित प्रशिक्षण देने के साथ ही आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण के दौरान 254 उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आपदाओं की एवं इंप्रोवाइज स्टेचर बनाने, आपातकालीन नंबरों, खोज बचाव में प्रयोग होने वाले बेसिक उपकरणों की जानकारी दी गई, साथ ही स्कूल सेफ्टी को लेकर भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी सहित प्रभारी प्रधानाचार्य बीएस कुलियाल और तमाम छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।