केंद्रीय विद्यालय को जल्द शुरू कराने का प्रयास: शिव अरोरा
रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने केंद्रीय विद्यालय को शुरू कराने के लिए रामपुर रोड पर समाज कल्याण की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 16 कमरों की आवश्यकता है और अस्थायी रूप से इस वर्ष...

रुद्रपुर, संवाददाता। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर में स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को शुरू कराने के लिए रामपुर रोड पर ट्रेनिंग सेंटर के समीप समाज कल्याण की एक बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा बिल्डिंग का टेक्निकल रूप से सर्वें करवाया जाना है। सब ठीक रहा तो इस वर्ष ही अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय शुरू करने के लिए 16 कमरों की आवश्यकता है। आदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज की 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है। जिसकी जमीन ट्रांसफर की प्रकिया गतिमान है। इस दौरान ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, तरुण दत्ता, हिमांशु शुक्ला, गुलाब सिरोही, किरन विर्क, महेंद्र आर्य, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, डंम्पी चोपडा, विष्णु सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।