Flight Services Disrupted Amid Tensions with Pakistan Delhi Airport Cancels Over 70 Flights ऑपरेशन सिंदूर:: तनाव के बीच रद्द रही उड़ान सेवा, श्रीनगर एयरपोर्ट से परिचालन शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFlight Services Disrupted Amid Tensions with Pakistan Delhi Airport Cancels Over 70 Flights

ऑपरेशन सिंदूर:: तनाव के बीच रद्द रही उड़ान सेवा, श्रीनगर एयरपोर्ट से परिचालन शुरू

(नोट:: पहले से खबर बॉक्स के रूप में जारी हुई है, उसे हटाकर इसे लगाएं)

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: तनाव के बीच रद्द रही उड़ान सेवा, श्रीनगर एयरपोर्ट से परिचालन शुरू

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते अभी तक काफी हवाई अड्डों से उड़ान सेवा शुरू नहीं हो पाई है। मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे से 70 से अधिक उड़ाने रद्द रहीं। हालांकि दोपहर से श्रीनगर से दिल्ली के बीच उड़ान सेवा संचालित हुई लेकिन शाम को बंद कर दी गई है। संभावना जताई जा रहा है कि अगर स्थिति सामान्य रहती है तो बुधवार को कुछ स्थानों के लिए उड़ान सेवा संचालित हो जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर इंडिगो, एयर इंडिया ने मंगलवार को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ान सेवा को रद्द रखा।

इंडिगो की तरफ से जानकारी दी गई है कि बुधवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और श्रीनगर के लिए उड़ान सेवा संचालित की जाएगी। यात्री अपनी सुविधा के लिए विमान का स्टेट्स देखते रहें। दूसरी विमानन कंपनियां भी बुधवार से अपनी उड़ान सेवा शुरू करेंगी। हालांकि अभी तक बॉर्डर पर तनाव की स्थिति है, जिसको देखते हुए उड़ान सेवा शुरू करने का अंतिम फैसला देर रात या फिर बुधवार सुबह तक ही होगी। क्योंकि अभी तक विमान कंपनियों ने काफी स्थानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की है। ध्यान रहे कि तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा से सटे राज्यों के 32 एयरपोर्ट को परिचालन के लिए बंद किया गया था लेकिन सोमवार सुबह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रेस नोट जारी कर परिचालन पर लगी रोक को हटाने की बात कही थी, जिसके बाद विमानन कंपनियों ने उड़ान सेवा शुरू करनी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी लेकिन सोमवार रात को सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण दिल्ली से अमृतसर जा रही इंडिगो को फ्लाइट के बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौटनाा पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।