नवागत प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा लिया चार्ज
Moradabad News - नवागत प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने थाना कांठ में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाना और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई उनकी प्राथमिकता होगी। वरिष्ठ पुलिस...

नवागत प्रभारी निरीक्षक ने थाने पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना कांठ के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह का स्थानांतरण कोतवाली मुरादाबाद के लिए कर दिया है और ठाकुरद्वारा के प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा को थाना कांठ का प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है। मंगलवार को नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने थाना कांठ पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच अच्छा सामंजस्य बनाना और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता होगी। नवागत थाना प्रभारी विवेक शर्मा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुरादाबाद विजेंद्र सिंह को नगर व क्षेत्र के लोगों ने थाने पहुंचकर फूल माला पहनकर स्वागत और विदाई दी।
इस अवसर पर नगर पंचायत कांठ अध्यक्ष इकबाल आलम, नगर पंचायत उमरी कला अध्यक्ष हाजी उस्मान अली, सहकारी गन्ना समिति के सभापति कुंवर सुरेंद्र सिंह, चिकित्सक डॉक्टर अनुज चौधरी, पंकज शर्मा, जुल्फिकार अहमद, रमीज रईस सहित एस एस आई सुभाष धनखड़ इंस्पेक्टर क्राइम रामनरेश यादव कस्बा इंचार्ज योगेश मलिक एस आई कमलदीप आदि स्टाफ मौजूद रहा। फोटो कांठ 6 नवागत प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा और स्थानांतरित कोतवाली मुरादाबाद प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह फूलमाला पहनकर स्वागत और विदाई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।