CBSE Results Announced Students Celebrate with Sweets and Offer Prayers in Pratapgarh सीबीएसई: दसवीं और 12वीं के मेधावियों ने हासिल की सफलता, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCBSE Results Announced Students Celebrate with Sweets and Offer Prayers in Pratapgarh

सीबीएसई: दसवीं और 12वीं के मेधावियों ने हासिल की सफलता

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में सीबीएसई की दसवीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। कई स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर परिवार को गर्वित किया। रिजल्ट के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 14 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई: दसवीं और 12वीं के मेधावियों ने हासिल की सफलता

प्रतापगढ़, संवाददाता। सीबीएसई की ओर से मंगलवार को दसवीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें जिले के कई स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा तो कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल कर स्कूल के साथ पूरे परिवार को गौरवान्वित किया। परिणाम देखने के बाद छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और परिवार के साथ बेल्हा देवी धाम जाकर मां के चरणों में माथा टेक कर आशीष लिया। यूपी बोर्ड और आईसीएसई परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित हो चुका था ।ऐसे में सीबीएसई के छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को सुबह से ही सीबीएसई स्कूलों में हलचल बढ़ गई थी।

कारण स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य की ओर से छात्र-छात्राओं से रिजल्ट देखने के लिए स्कूल पहुंचने की अपील की गई थी। नतीजा सुबह 10 बजे से ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं का जमावड़ा होने लगा था। सबकी नजरें कम्प्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन पर टिकी थीं। दोपहर बाद सबसे पहले सीबीएसई की ओर से 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से बारी-बारी से रिजल्ट दिखाया गया। इसके कुछ देर बाद ही दसवीं की परीक्षा का परिणाम भी सीबीएसई की ओर से घोषित कर दिया गया। रिजल्ट देखने के बाद छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्कूल प्रबंधन की ओर से बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई। जिले में सीबीएसई की ओर से संचालित 36 स्कूलों का रिजल्ट बेहतर होने से स्कूल प्रबधंन भी गदगद दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।