Power Outage in Motigarpur Transformer Replacement Delayed Amid Heat ट्रांसफार्मर खराबी से अंधेरे में डूबा गांव, विभाग के पास नहीं है वाहन , Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPower Outage in Motigarpur Transformer Replacement Delayed Amid Heat

ट्रांसफार्मर खराबी से अंधेरे में डूबा गांव, विभाग के पास नहीं है वाहन

Sultanpur News - मोतिगरपुर गांव में पिछले तीन दिनों से खराब ट्रांसफार्मर के कारण 25 से अधिक घरों में अंधेरा है। बिजली की आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को जल, स्नान और दैनिक जरूरतों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 14 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर खराबी से अंधेरे में डूबा गांव, विभाग के पास नहीं है वाहन

मोतिगरपुर ,संवाददाता। मोतिगरपुर गांव में पिछले तीन दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका है। जिसके चलते दो दर्जन से अधिक घरों में अंधेरा छाया हुआ है। तेज गर्मी और उमस के बीच बिजली की आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मोतिगरपुर गांव में गोशैसिंहपुर मार्ग के किनारे लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार शाम को खराब हो गया था। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र दियरा पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पहुंचे संविदा लाइनमैन ने दो फेस के सहारे आपूर्ति शुरू की। लेकिन एक घंटे बाद ट्रांसफार्मर का फ्यूज कट गया।

रविवार को शाम को संविदा लाइनमैन बृजलाल में दोबारा फ्यूज बांधकर आपूर्ति चालू की। रात साढ़े आठ बजे के करीब ट्रांसफार्मर फुंक गया। सोमवार को दोपहर लाइनमैन ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त घोषित किया। इसके बाद शिव प्रसाद, शैलेन्द्र पाण्डेय, आत्माराम व राजेश आदि उपभोक्ताओं ने प्रभारी जेई उघड़पुर विवेक यादव को इसकी सूचना दी। जिन्होंने मंगलवार दोपहर तक ट्रांसफार्मर बदले जाने की बात कही। लेकिन ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को भी नहीं पहुंचा। तीन दिनों से बिजली न होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल, नहाने और दैनिक जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्रभारी जेई विवेक यादव ने बताया कि वाहन न होने के कारण ट्रांसफॉर्मर नहीं आ पाया। बुधवार दोपहर तक ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।