Disaster Management Training and Mock Drill Conducted for 800 Students in Gorakhpur छात्र-छात्राओं ने जाना हवाई हमले में बचाव के तरीके, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDisaster Management Training and Mock Drill Conducted for 800 Students in Gorakhpur

छात्र-छात्राओं ने जाना हवाई हमले में बचाव के तरीके

Gorakhpur News - गोरखपुर में मंगलवार को नागरिक सुरक्षा कोतवाली द्वारा राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और सावित्री हॉस्पिटल में 800 छात्रों के लिए आपदा प्रबंधन और मॉकड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों को हवाई हमले से बचाव,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 14 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं ने जाना हवाई हमले में बचाव के तरीके

गोरखपुर, निज संवाददाता। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड की ओर से मंगलवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज व सावित्री हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में आपदा प्रबंधन और उपायों का प्रशिक्षण और मॉकड्रिल किया गया। दोनों संस्थानों के 800 छात्र-छात्राओं ने हवाई हमले में बचाव के तरीके को जाना। प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव, हवाई हमले से बचाव और रेस्क्यू के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें हवाई हमले से अलर्ट करने वाले सायरन के संकेत, रेस्क्यू के समय टू हैंडशीट, थ्री हैंडशीट, फोर हैंडशीट विधि बताई गई। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने कहा कि जागरूक इंसान ही अपना और अपने सगे संबंधियों का बचाव कर सकता है।

मॉकड्रिल के जरिए संभावित खतरों से बचाव और तैयारियों को भी देखा जा रहा है ताकि अपनी कमियों को भी सुधारा जा सके। उपनियंत्रक सत्यप्रकाश सिंह व चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी के निर्देशन एवं डिवीजनल वार्डेन विकास जालान के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नागरिक सुरक्षा से जुड़ने की अपील भी की गई। इस अवसर पर डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मनौव्वर सुल्ताना, मुर्तजा आलम, स्टाफ अफसर साधना श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, आईसीओ कुमार आदर्श आनंद, विशाल सिंह, पोस्ट वार्डेन प्रतीक सरकारी, राजेंद्र कुमार, तौफीक इस्लाम, डिप्टी पोस्ट वार्डेन रितिका मिश्रा उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।