'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 29 शतक जड़े हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 51 सेंचुरी लगाए हैं।
'द वॉल' और 'मिस्टर डिपेंडिबल' के नाम से चर्चित रहे राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने विदेशी धरती पर 21 टेस्ट शतक जड़े हैं।
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऐसे 20 शतक जड़े हैं।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विदेशी धरती पर 18 टेस्ट शतक जड़े हैं।
इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में विदेशी धरती पर 17 शतक जड़े हैं। उन्होंने कुल 161 टेस्ट और 291 पारियां खेली थी।
महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी विदेशी धरती पर 17 शतक जड़े हैं। (बराबर शतक के मामले में विदेश में खेली गई कम पारियों को वेटेज दिया गया है।)
विराट कोहली के समकालीन और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी विदेशी धरती पर 17 शतक जड़े हैं। विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजी की लिस्ट में वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी खेल रहे हैं।
किंग कोहली ने विदेशी धरती पर 16 टेस्ट शतक जड़े हैं और वह इस मामले में 8वें नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भी विदेशी धरती पर 16 टेस्ट शतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी विदेशी धरती पर 16 शतक जड़े हैं।