शरा से मिले ट्रंप, कल तक थे अमेरिका की मॉस्ट वॉन्टेड लिस्ट में
अहमद हुसैन अल-शरा, जिनका जन्म 29 अक्टूबर 1982 को सऊदी अरब में हुआ, 2025 में सीरिया के राष्ट्रपति बने। इराक युद्ध में अल-कायदा में शामिल होने के बाद, उन्होंने 2012 में अल-नुसरा फ्रंट की स्थापना की।...

नोट - इसे ट्रंप और सीरिया के राष्ट्रपति की मुलाकात वाली हार्ड न्यूज के साथ इंफो के तौर पर लगा सकते हैं। ------------------------------------------------------------------------------------ प्रोफाइल नाम: अहमद हुसैन अल-शरा जन्म: 29 अक्टूबर 1982, रियाद, सऊदी अरब उपनाम: अबू मोहम्मद अल-जुलानी पूर्व संबद्धता: हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस), अल-कायदा वर्तमान स्थिति: जनवरी 2025 से सीरिया के राष्ट्रपति आतंकवादी से राष्ट्रपति तक का सफर 2003 में इराक युद्ध के दौरान अल-कायदा में शामिल हुए। 2006 से 2011 तक अमेरिकी सेना द्वारा इराक में कैद। 2012 में अल-नुसरा फ्रंट की स्थापना की, जिसने बाद में एचटीएस का रूप लिया। 2016 में अल-कायदा से संबंध तोड़कर अंतरराष्ट्रीय वैधता की ओर कदम बढ़ाया।
2023 तक अमेरिकी प्रतिबंधों और आतंकियों की मॉस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल थे। 2024 दिसंबर में बशर अल-असद को सत्ता से हटाकर सीरिया के वास्तविक नेता बने। 2025 जनवरी में आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति नियुक्त किए गए। 2025 मई में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।