महिला और उसकी बेटियों को दौड़ाकर पीटा
Prayagraj News - थरवई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों पर युवकों और उनके परिजनों ने लाठी और ईंट से हमला किया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर...

थरवई थाना क्षेत्र के एक गांव में युवकों और उसके परिजनों ने अभद्रता के विरोध पर महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी व ईंट से पीटा। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह मंगलवार सुबह आंगन में स्नान कर रही थी। पड़ोस के दो युवक राहुल और देवेंद्र झांक रहे थे। उसने शोर मचाकर विरोध किया तो देवेंद्र मारपीट करने लगा। उसकी नाबालिग दो बेटियां बचाने आईं। इसी बीच आरोपियों के परिजन भी आ गए।
सभी ने मिलकर उसे और बेटियों को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी व ईंट से पीटा। महिला और उसकी बेटियां जान बचाने के लिए एक घर में घुसी तो हमलावर भी पहुंच गए। कमरे में भी जमकर पिटाई की। पुलिस ने राहुल, देवेंद्र, कुसुम, प्रीति, राममूरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायल महिला और उसकी दोनों बेटियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम का कहना है कि आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।