कैंप में ब्लड शुगर व आंखों के मरीजों की जांच की
Muzaffar-nagar News - कैंप में ब्लड शुगर व आंखों के मरीजों की जांच की

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के 26वें स्थापना दिवस पर संगठन द्वारा वर्धमान जैन धर्मशाला, निकट चौड़ी गली बिजली घर नई मंडी पर वार्षिक नि:शुल्क आंखें का विशाल कैंप तथा लायंस क्लब उन्नति द्वारा सैकड़ों व्यक्तियों का निशुल्क ब्लड शुगर जांच कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, डा. एससी कुलश्रेष्ठ, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, उद्योगपति गौरव स्वरूप, पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल, भीम सैन कंसल, राकेश बिंदल, अंकुर गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, मनमोहन जैन आदि ने स्व. नेकीराम गर्ग के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह एवं नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने किया। कैंप में डा. स्वाति अग्रवाल द्वारा लगभग 300 ओपीडी और 38 मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीज चैक किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।