Fruit Trader Held Hostage Over Payment Dispute in Kannauj लेनदेन के विवाद में व्यापारी को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFruit Trader Held Hostage Over Payment Dispute in Kannauj

लेनदेन के विवाद में व्यापारी को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

Kannauj News - कन्नौज में एक तरबूज व्यापारी को आढ़ती द्वारा बंधक बना लिया गया। लेनदेन के विवाद के चलते व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने समय पर पहुंचकर व्यापारी को मुक्त कराया और आढ़ती के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 14 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
लेनदेन के विवाद में व्यापारी को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रिजगिर में लेनदेन के विवाद को लेकर आढ़ती ने तरबूज व्यापारी को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को मुक्त कराया। पीड़ित ने आरोपित आढ़ती के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फर्रुखाबाद के नेकपुर कला कादरी गेट निवासी तरबूज व्यापारी जितेंद्र त्रिवेदी पुत्र कमलेंद्र शेखर त्रिवेदी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि 12 मई को उसने कन्नौज के रिजगिर गांव निवासी आढ़टी शकील अली पुत्र रईस अली से 123000 में 25 टन तरबूज का सौदा किया था।

जितेंद्र ने उसी दिन 80000 की रकम शकील के पिता के खाते में ट्रांसफर की थी। शेष रकम 43 हजार अगले दिन देने का वादा किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी। तभी शकील अली ने जितेंद्र त्रिवेदी का मोबाइल छीन लिया। साथ ही उसे अपने घर के अंदर कमरे में बंधक बना लिया। शकील अली लगातार उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। इसी बीच रुपया मंगाने के नाम पर जितेंद्र ने अपना मोबाइल मांगा मोबाइल मिलते ही जितेंद्र ने पुलिस को सूचना कर दी। तभी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे बंधक मुक्त कराया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।