Bike and Scooter Collision in Piparpur Market Injures Two अमेठी-बाइक व स्कूटी की टक्कर में दो युवक घायल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBike and Scooter Collision in Piparpur Market Injures Two

अमेठी-बाइक व स्कूटी की टक्कर में दो युवक घायल

Gauriganj News - भादर के पीपरपुर बाजार में बुधवार सुबह बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस हादसे में 46 वर्षीय प्रमोद सिंह और 19 वर्षीय अंकुश शर्मा घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंज में इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 15 May 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-बाइक व स्कूटी की टक्कर में दो युवक घायल

भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर-अमेठी मार्ग पर स्थित पीपरपुर बाजार के थाना मोड़ पर बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे बाइक व स्कूटी की आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी चालक 46 वर्षीय प्रमोद सिंह व बाइक सवार 19 वर्षीय अंकुश शर्मा उर्फ जय घायल हो गए। दोनों घायल पीपरपुर थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव के निवासी है। घटना के बाद पहुंचे पास पड़ोस के लोगों व परिजनों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंज पहुंचाया। जहां पर दोनों का इलाज किया गया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।