सफाई कर्मियों को सेप्टिक व सीवर लाइन सफाई का दिया प्रशिक्षण
फोटो भी है.... भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम के सभागार में बुधवार को सफाई कर्मियों

भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम के सभागार में बुधवार को सफाई कर्मियों को अपने कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसका आयोजन नमस्ते भारत के तहत किया गया। इस क्रम में नमस्ते भारत योजना के तहत पंजीकृत सफाई कर्मियों को सेप्टिक एवं सीवर लाइन की साफ-सफाई करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को खतरे से बाहर लाना और गटर या सीवर की सफाई करने वाले मजदूरों की मौतों के आंकड़ों को कम करना है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत सफाई मजदूरों को बिजनेस के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़े वाहन और मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी भी देने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।